Samastipur News:ताजपुर: स्थानीय बस स्टैंड के सामने एनएच 28 पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रुप में हुई है. घटनास्थल पर मृतक के पास से पुलिस को उसका आधार कार्ड और कुछ दस्तावेज बरामद हुआ. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के कार्यस्थल पर उसके सहकर्मी और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के सहकर्मियों सदर अस्पताल पहुंचकर स्थारनीय पुलिस के समक्ष शव की शिनाख्त की है. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी स्थित उत्कर्ष बैंक में फाइनेंस कर्मी का काम करते थे. सहकर्मियों ने बताया कि सोमवार को कलेक्शन के बाद ताजपुर से पटोरी की ओर आ रहे थे. इस क्रम में ताजपुर बस स्टैंड के समीप ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है. थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि मृतक के कार्यस्थल पर उनके सहकर्मी और घर में परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है. सदर अस्पताल में शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक वाहन के साथ फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है