Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के निकसपुर पंचायत के मुखिया गोपाल साह पर गांव के ही मनोज झा के साथ मारपीट कराने के आरोप में थाना में केस दर्ज हुआ है. घटना एनएच 28 अंतर्गत शंकर चौक पर होना बताया गया है. दर्ज केस में आवेदक गांव के वार्ड 11 निवासी मनोज झा ने बताया कि जब वे विद्यापति धाम पहुंचने वाले कांवरियों को पूजा करवाने के लिए विगत रविवार को जा रहे थे. इसी बीच शंकर चौक पर उन्हें घेर कर कुछ अज्ञात व कुछ ज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी. उन्होंने आवेदन में आरोपियों ने मुखिया गोपाल साह से पंगा लेने की एवज में पिटाई करना भी बोल रहा था. पीड़ित ने बताया है कि वे मुखिया के राजनीतिक प्रबल विरोधी है. इसीलिए मुखिया गोपाल साह उनके साथ घटना का अंजाम देते हैं. इधर, मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. दूसरी ओर मुखिया ने आरोप को गलत बताते हुए बताया कि मामला उसके फरीक से वे 2 कट्ठा जमीन लिखवाया है. इसी को लेकर जिसने जमीन लिखा और रजिस्ट्री में जो गवाह, पहचान बना उन सबके ऊपर केस किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है