समस्तीपुर: छात्रा से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार प्रधानाध्यापक को नगर पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संंबंध में पीड़ित छात्रा के फुआ ने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गिरफ्तार आरोपित शिक्षक डा पवन कुमार को नामजद आरोपित किया है. उक्त आरोपित नगर थानाक्षेत्र के एक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है. उसी विद्यालय में उनकी दस वर्षीय भतीजी पढ़ाई करती है. उक्त आरोपित उसे बहला फुसलाकर अपने कार्यालय कक्ष में ले गए और उसके साथ छेड़खानी की. बाद में पीड़िता ने घर जाकर परिजनों से इसकी शिकायत की. परिजनों के शिकायत पर जब विद्यालय के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो इसकी पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामला विभाग के संज्ञान में आया है. शिक्षक के निलंबन के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है