Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र की सुरौली पंचायत के डुमरिया निवासी लालटून खतवे ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि घटना के समय में फरीकी भाभी जबरन उसके हिस्से की जमीन पर लगा मकई व जनेर की फसल को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हड़पने की नियति से विवाद कर झूठे मुकदमा में फसाने का षड्यंत्र किया. आरोपितों से मिल कर फसल क्षतिग्रस्त करने पर मना किया तो गालीगलौज व मारपीट कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है