Samastipur News:विभूतिपुर : बिजली चोरी मामले को लेकर सहायक विद्युत अभियंता देवेंद्र शर्मा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय विद्युत सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विभूतिपुर देवेंद्र शर्मा ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 17 निवासी गौरव कुमार के औद्योगिक परिसर पहुंचा तो पाया कि उनके परिसर में लगा मीटर जो की नेगेटिव बैलेंस के कारण 24 अप्रैल से ही विद्युत संबंध विच्छेद था. वहीं मीटर से पहले सर्विस तार में कटिंग बाइपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि उनके पूर्व से 62213 रुपए के बाकी है. इन्होंने विद्युत चोरी से कुल एक 1 लाख 95 हजार 2 सौ नवासी रुपये की क्षति बतायी है. छापामारी दल में कनीय विद्युत अभियंता नीतीश कुमार, रणधीर कुमार, अमरजीत पासवान, मानव बल ललित कुमार, प्रिंस कुमार आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है