Samastipur News:कल्याणपुर : बीते शनिवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छः की संख्या में अपराधियों द्वारा किशोर को अगवा करने का मामला सामने आया है. मामले में अपहृत किशोर की मां शुचिता झा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पूर्व में पुत्री का अपहरण कर लिया गया था. जिसे रिमांड होम बेगूसराय में रखा गया है. जिसको लेकर पूर्व से मामला चल रहा है. इसी बीच पुत्र को घर से जबरन उठा कर बाइक से लेकर चले गये. आरोपितों में भागीरथपुर, शिवनन्दनपुर व हरिहरपुर के पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पीड़ित की मां पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रही है. डीएसपी विजय महतो का बताना है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ किशोर को बरामद कर लिया जायेगा.
गोलीकांड व शराबकांड में मामले में दो गिरफ्तार, जेल
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गोलीकांड और शराब कांड के दो अलग अलग मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के भुसारी गांव के उमेश राय के पुत्र बलबंत कुमार उर्फ बब्लू और रामाश्रय राय के पुत्र धनश्याम राय के रुप में बताई गई है. पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व थानाक्षेत्र के भुसारी गांव में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस संबंध में जख्मी युवक के पिता ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बलबंत उर्फ बब्लू को नामजद आरोपित किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपित धनश्याम राय मुफस्सिल थाना कांड संख्या 395/24 में वांछित रह चुका है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दलसिंहसराय : शहर के हीरा लाल साह धर्मशाला में रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें उजियारपुर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बूथ कमेटी की चर्चा किया गया. संगठन की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. दुर्गेश राय ने सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. वहीं पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य पर चर्चा कर विकास के बारे में बताया. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सजन राय, कृष्णदेव पासवान, अरविन्द ज्योति, विमला देवी, प्रमोद चौधरी, अनिता देवी, मोनू साह सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है