Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से शादीशुदा महिला के अपहरण को लेकर लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के पिता ने कहा है कि उसकी शादीशुदा लड़की को बहलाफुसला कर कर अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में अंगार घाट थाना क्षेत्र डढ़िया असाधर निवासी सचिन कुमार व उसकी मां व बड़े भाई संतोष कुमार, सूरज साह,मंटुन कुमार आदि को नामजद किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है