Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड 5 में लाखों की चोरी मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है. गृहस्वामी अजय कुमार झा के द्वारा दर्ज मामले में कहा गया है कि रविवार की रात्रि करीब 12 से तीन बजे के बीच मेरे घर में चोरी हुई है. वह बाहर दरवाजे पर सोये थे. उसकी पत्नी, पुत्री व पुत्रवधू घर के आगे वाला भाग बरामदे पर सोयी थी. चोर घर के पीछे से चाहरदीवारी फांदकर छत पर गया. फिर सीढ़ी के सहारे नीचे उतरा. अंदर से बरामदे का गेट बंद कर लिया. घर में घुसकर ट्रंक व गोदरेज को तोड़ कर एक लाख अड़तालीस हजार रुपये नगद एवं पत्नी की झुमका व मंगलसूत्र, पुत्री की हार, नथिया व झुमका, पुत्र का हनुमानी चकती 2 पीस एवं चैन व पुत्रवधू का झुमका, मंगलसूत्र,टीका, नथिया सभी मिलाकर लगभग 13 भर वजन का सोना की जेवर चोरों ने चोरी कर ली है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है