Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के महथी गांव में कतिपय लोगों ने घर में घुस कर दम्पती के साथ मारपीट व लूटपाट करने के मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. पीड़ित कृष्णनेश कुमार ने कहा है कि गांव के ही लोग पिस्तौल और रॉड-लाठी से लैस होकर घर की बाहर की छिटकी तोड़ कर घर में प्रवेश कर गाली देते हुए मारपीट करने लगे. धमकाया कि गोली मार दो. इस पर पत्नी रेशम कुमारी डर गई. उसके गले से सोने का चैन, मंगलसूत्र तकिए के नीचे रखे जेवर वाली टीका, नथुनी आदि आरोपित खींचकर बाहर ले जाने लगे. पत्नी के साथ मारपीट की गयी. शोर सुनकर बगल के चाचा, चचेरा भाई और कुछ लोग ग्रिल के बाहर से डकैत का शेर करने लगे. जिस पर सभी ग्रिल गेट बंद कर भाग गये. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है