24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किराना दुकानदार पर फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग में गोली के शिकार हुए किराना दुकानदार जयराम सत्यम के पिता अर्जन राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली मोहल्ला वार्ड 41 में बाइक सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग में गोली के शिकार हुए किराना दुकानदार जयराम सत्यम के पिता अर्जन राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें एक नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया है. पीड़ित परिजनों का बताना है कि रहीमपुर रुदौली मोहल्ला वार्ड 41 निवासी बिट्टू कुमार ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. जिस वक्त अपराधी घटनास्थल से भाग रहे थे. उस वक्त जख्मी के पिता अर्जन राय घटनास्थल पर ही मौजूद थे. घटना के पीछे की वजह अभी बिल्कुल साफ नहीं है. वैसे स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि आरोपित बिट्टू कुमार की मा बैंक से गोल्ड लोन के धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद है. पिछले दिनों जब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी तो गांव के ही किसी ने उसके घर का रास्ता बता दिया. ग्रामीणों का अनुमान है कि इसी आवेश में आकर आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया. जख्मी किराना दुकानदार के परिजनों ने बताया कि घटना से चार दिन पूर्व आरोपित बिट्टू कुमार ने इंटरनेट मीडिया के फेसबुक साइड पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वह एक भोजपुरी के लहजे में मा के लिए मर्डर और फांसी पर चढने की बात कही थी. जो अब घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है. इधर, घटना के बारे में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है. ज्ञातव्य हो कि रविवार को रविवार को रहीमपुर रुदौली मजरही टोला वार्ड 41 में बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने किराना दुकानदार जयराम सत्यम को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel