Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर वार्ड 6 स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी में सोमवार की अहले सुबह हथियार के बल पर पुजारी को बंधक बनाकर तीन की संख्या में अपराधियों द्वारा मूर्ति लूट मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह प्राथमिकी दर्ज भुसवर वार्ड 5 निवासी मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह के आवेदन पर की गई है. इसमें कहा गया है कि घटना 14 अप्रैल समय करीब 1:00 बजे रात्रि की है. लेकिन कुछ ग्रामीणों के द्वारा उसे 4:00 सुबह में सूचना मिली कि श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी भुसवर वार्ड 6 स्थित मंदिर से राम, लक्ष्मण एवं जानकी के अष्टधातु की प्रतिमा एवं श्रीकृष्ण के चांदी की मूर्ति और सोने चांदी का जेवर की चोरी कर ली गई है. वह जब मंदिर परिसर पहुंचे तो वहां पर ग्रामीणों की उपस्थिति में पुजारी राम कैलाश राय को घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि रात्रि 1:00 बजे (लगभग) तीन अज्ञात चोरों के द्वारा उसे जबरन गर्भ गिरी का चाबी छीनकर सभी मूर्ति को चोरी कर दक्षिण दिशा की ओर भाग गये जबकि मंदिर गांव के बीच में स्थित है.
ग्रामीणों को शंका है कि उक्त नामित पुजारी की मिली भगत से मूर्ति की चोरी हुई
उसके बयान से संदेह है कि जब घटना रात्रि 1:00 बजे के करीब हुई और मुझे ग्रामीणों की सूचना पुजारी के द्वारा करीब 4:00 बजे सुबह में दी गई है. इसलिए उसे एवं वहां के सभी ग्रामीणों को शंका है कि उक्त नामित पुजारी की मिली भगत से मूर्ति की चोरी हुई है. आवेदन में उन्होंने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष से सही जांच कर उचित कार्रवाई कर उक्त नामित सभी मूर्ति को बरामद करने की आग्रह किया है. बहरहाल पिस्तौल के बल पर लूटी गई मूर्ति को चोरी की घटना में तब्दील कर इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने में पुलिस सफल रही. सूत्रों की माने तो संदिग्ध पुजारी से पुलिस गहन पूछताछ करने में जुटी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनन्द कश्यप ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है. इस क्रम में पुजारी से भी पूछताछ की गई है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है