Samastipur News:दलसिंहसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12, गोलापट्टी स्थित दुर्गास्थान के बगल में स्थित एक मकान में गुरुवार की रात खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर की लीकेज से भयानक आग लग गयी. जिससे घर में रखे सारे सामान एवं रुपये जल कर राख हो गये. जानकारी मिली है कि स्व. सुभाष चौधरी के मकान में किराएदार के रूप में रह रही अन्नू देवी रात का खाना बनाने के लिए रसोई गैस जलाया. जिसमें लीकेज की वजह से आग पकड़ लिया. वह घबरा कर चिल्लाते हुए अपने बच्चों के साथ बाहर भागी. शोर सुन कर अगल-बगल के लोगों एवं मकान मालिक के पुत्रों केशव चौधरी व माधव चौधरी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन वाहन के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किचन व रूम में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. जिससे हजारों का नुकसान हुआ. वहीं पॉस इलाका होने के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है