Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात मुर्गी फार्म में आग लग गयी. इसमें कई मुर्गे जल गये. समान भी जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद लपट देखकर लोगों ने फार्म मालिक को सूचना दी. दर्जनों ग्रामीण ने मिल कर आग पर काबू पाया. फार्म के मालिक मो. अब्बास ने बताया कि रात के करीब तीन बजे पड़ोसी ने जगाया. घटना की सूचना दी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. सूचना पर कर्मचारी मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट लेने में जुट गये हैं.
बनारस में डूबने से मौत, शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक दिनेश कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र तरुण कुमार उर्फ गोलू का शव मंगलवार की सुबह गांव पहुंचा. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित काशी घाट पर युवक स्नान करने गया था. इसी दौरान पांव फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जब तक गोताखोर की मदद से बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई थी. वहां से रेस्टोरेंट के संचालक से परिजनों को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिजन बनारस से शव लेकर गांव पहुंचे. जानकारी के अनुसार युवक बनारस के रेस्टोरेंट में रहकर कार्य करता था. वहीं घर का इकलौता कमाऊ पूत के चले जाने से पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सताने लगी है. मृत युवक की मां पूनम देवी व पिता दिनेश दास का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है