25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग, काफी देर तक मची रही अफरातफरी

भीषण गर्मी में तापमान बढ़ता जा रहा है. इससे जहां एक तरफ आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

Samastipur News:समस्तीपुर : भीषण गर्मी में तापमान बढ़ता जा रहा है. इससे जहां एक तरफ आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं बढ़े तापमान का असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी देखने को मिल रहा है. इसका नजारा दोपहर में शहर के पटेल मैदान के पीछे विकास भवन रोड में देखने को मिला. जहां शाम करीब सवा चार बजे में ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी. इसके कारण काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची रही. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दमकल को दी गयी. जिसके बाद दमकल की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक ट्रांसफार्मर से आग की लपटे दिखायी देने लगी. ट्रांसफार्मर के लूप से तेल गिरने की वजह से आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. वहीं ट्रांसफार्मर में लगे केवल भी आपस में सटकर गलने से शार्ट सर्किट हुआ और जोरदार धमाका हुआ. शहर का विकास भवन रोड अत्यंत ही व्यस्त पथ है. यह सघन आबादी वाला क्षेत्र है. कई बड़े-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित है. गनीमत रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफाॅर्मर पर अतिरिक्त दबाव व कम गुणवत्ता का केवल लगाए जाने की आशंका जतायी जा रही है. आमलोगों ने बताया कि एलटी केबल में आये दिन आग लग रहे हैं और बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है. निम्न गुणवत्तापूर्ण केवल व लोड के मुताबिक केवल नहीं लगाने के कारण घटना हो रही है लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. मानव बलों ने बताया कि अधिक तापमान के कारण शॉर्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगी है. आग को बुझा दिया गया है. संवाद भेजे जाने तक ट्रांसफाॅर्मर से बिजली आपूर्ति बहाल किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel