24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शॉर्ट-सर्किट से बिजली के खंभे पर लगी आग, अफरातफरी

शहर के कचहरी रोड में गुरुवार को अचानक शॉर्ट शर्किट से बिजली के पोल में आग लग गयी.

समस्तीपुर . शहर के कचहरी रोड में गुरूवार को अचानक शॉर्ट शर्किट से बिजली के पोल में आग लग गयी. देखते ही देखते तेज आग की लपटें निकालने लगीं. आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान किसी ने बिजली कंपनी को सूचित किया, जिससे बिजली सप्लाई ठप कर दी गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कुछ देर बाद आग को बुझा लिया. इधर बिजली कंपनी फाल्ट हुए बिजली केबल की मरम्मत शुरू कर दी. इस दौरान करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इधर, लोगों ने बताया कि बिजली चोरी के नाम पर एल्युमिनियम के तारों को निकाल कर केबल डाली गई. यह केबल इतनी घटिया है कि आए दिन बिजली के खंबों पर आग लग रही है. भीषण गर्मी से परेशान लोगों की परेशानी घंटे बिजली गुल रहने से अधिक बढ़ गई है. शहर में पिछले एक सप्ताह से बिजली जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. बिजली गुल होने का कारण खंबों पर लगी केबल में आग लगना बताया जा रहा है. गर्मी व लोड बढ़ने से केबल में आग लग रही है. इसका खमियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. हालत यह हो गए है कि बिजली कब आयेगी और कब जायेगी कहना मुश्किल है. दिन के साथ ही रात में भी घंटों बिजली गुल रहने लगी है. केबल जलने पर बिजली बंद कर दी जाती है और बिजली की केबल को अस्थाई रूप से जोड़ने तक बिजली बंद रहती है. इसके बाद केबल की मरम्मत करने के नाम पर भी घंटे बिजली बंद की जाती है. इस समय पारा आसमान छू रहा है और भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. ऐसे में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel