Samastipur News:समस्तीपुर: जिला अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पहले दिन जिला कार्यालय में समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी माे एहसान अली के नेतृत्व में कर्मियों ने अग्निशमन विभाग के शहीद जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा. शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत एक दूसरे को लिफलेट और पिन- फ्लैग लगाकर सेवा सप्ताह की शुरुआत की.
– जिला अग्निशमन विभाग की ओर राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत, विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों काे अग्नि सुरक्षा के लिए किया जाएगा जागरूक
जिला अग्निशमन पदाधिकारी बताया कि वर्ष 1944 में 14 अप्रैल को मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफेन नामक मालवाहक जहाज में रुई की गाठें तथा विस्फोटक पदार्थ एवं युद्ध उपकरण से भरे हुए थे. जिसमें अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के दौरान विस्फोट हो गया. इसमें 66 अग्निशमन कर्मियों की शहादत हो गई. इस ऐतिहासिक घटना की याद में हर साल 14 से 20 अप्रैल को सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई. मौके पर सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिवबचन सिंह, प्रधान अग्निक अमरेन्द्र कुमार समेत सभी पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.जागरूकता से कम हो सकती है जान माल की क्षति
जिला सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागरुक करना है. इसके लिए अग्निशमन विभाग की ओर से विविध आयोजन व अग्नि सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम माध्यम से नागरिकों को अग्निकांड से होने वाली क्षति, अग्निकांड को रोकने एवं बचाव के उपाय हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मॉक ड्रिल, नुक्कड़ नाटक, पंपटलेट वितरण, प्रभात फेरी समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक किया जाएगा और आपातकालीन स्थिति में उन्हें सही निर्णय लेने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है