24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, शिकायत

नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ला वार्ड 35 में देर रात घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने घर के पास ही बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दिया.

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ला वार्ड 35 में देर रात घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने घर के पास ही बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर दिया. हलांकि, वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला. इस संबंध में गुरुवार को पीड़ित स्थानीय वार्ड 36 के देवेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र साजन कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पड़ोस के रहने वाले महेश्वर राय के पुत्र शत्रुध्न राय सहित तीन चार अज्ञात को आरोपित किया है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात स्थानीय पुलिस थाना में एक आवेदन देकर घर बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान घर के पास मुड़ानी के सामने घात लगाए उक्त आरोपितों ने पीछे से ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया. वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि इस घटना से पूर्व मंगलवार शाम उक्त आरोपितों ने घर के दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज किया और सरेआम कमर से पिस्टल निकालकर हत्या की धमकी दी. इसी मामले में वह सोमवार रात शिकायत लेकर नगर थाना पहुंचे थे. वहां से घर लौटते वक्त रास्ते में आरोपितों ने फायरिंग कर दिया. बीते 7 मार्च को भी उक्त आरोपितों में उनके घर में घुसकर लूटपाट किया था. दरवाजे पर लगे जेसीबी, कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पहले हत्या के एक झूठे मुकदमे में फंसा था.

इसके कारण उन्हें जेल की सजा हुई. हालही में 19 जुलाई को वह कारामुक्ति के पश्चात अपने घर आए और बीते 7 मार्च को हुए घर में लूटपाट की शिकायत को लेकर अधिवक्ता से बातचीत कर रहा था. तभी किसी ने यह बात सुन लिया और आरोपित पक्ष को इसकी जानकारी दे दी. पीड़ित ने नगर पुलिस से जान माल की गुहार लगायी है. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, खोखा बरामद

कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम वार्ड पांच निवासी सतेन्द्र कुमार सिंह के घर देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर चढ़कर ताबरतोड़ फायरिंग की. फायरिंग व शोर शराबे की आवाज सुनकर गृहस्वामी और आसपास के लोग घर से बाहर निकले. इससे पहले बदमाश भाग निकला. देर रात ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के संबंध में अबतक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. हलांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे दो पक्षों में आपसी विवाद की चर्चा है. दो दिन पूर्व हुए एक मारपीट की घटना को लेकर इस घटना का तार जुड रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel