Crime news from Samastipur:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र की केशोनारायणपुर पंचायत में जदयू कार्यकर्ता के घर उपद्रवियों ने दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में गले के चेन छीन लिये. दरवाजे पर लगी चार पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवियों के द्वारा घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया गया. मारपीट की गई. किसी तरह महिलाओं ने जान बचाई. इस घटना में एक बाइक और मौके से खोखा बरामद किया गया है. घटना के बारे में जदयू कार्यकर्ता वार्ड 6 निवासी आनंद कुमार द्वारा पुलिस को बताया गया है कि रविवार की देर संध्या वह अपने दरवाजे पर कुछ लोगों के साथ बैठे थे.
– घर के कई कीमती सामानों को भी लूटा
इसी क्रम में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसे पर आक्रमण कर दिया. आते ही मारपीट शुरू कर दी. फायरिंग की गई. किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई. बदमाशों ने उसके गले से चेन छीन लिया. इसी तरह उसके दरवाजे पर बैठे पंकज कुमार के भी गले का छीन लिया. बदमाश ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की. घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के बाद एक बदमाश फिर कुछ लोगों के साथ वहां पर आया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. जमकर धुनाई कर दी.– एक बदमाश धराया, कारतूस व एक बाइक बरामद
उसकी पहचान को कुमैया निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के द्वारा उसे अपने कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. मौके से एक खोखा बरामद किया गया है.जदयू कार्यकर्ता का कहना था की जान मारने की नीयत से उपद्रवियों ने उसके घर पर आक्रमण किया था. घर की महिलाएं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मौके से पुलिस ने बदमाशों का एक बाइक भी बरामद की है. इस बाबत जदयू कार्यकर्ता के द्वारा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है