Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मौलवी चक नवादा के वार्ड 6 स्थित अमर सिंह स्थान के पास रविवार की देर रात एक युवक पर फायरिंग मामले के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मौलवी चक नवादा के वार्ड संख्या 6 गौरी सहनी के पुत्र अनिल सहनी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली कि मौलवी चक नवादा के वार्ड संख्या 6 अमर सिंह स्थान के पास सुजीत साहनी के पुत्र सन्नी सहनी को जान से मारने के नियत को गोली फायरिंग की गई. जांच के दौरान घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. सन्नी सहनी के आवेदन पर आरोपी बनाये गये मौलवी चक नवादा के वार्ड संख्या 6 निवासी अनिल सहनी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर अनिल सहनी की पत्नी सरिता देवी ने भी आवेदन देकर सन्नी सहनी, सुजीत सहनी व अन्य पर घर में घुसकर मारपीट, जान मारने के नियत से गोली फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है