Samastipur news:समस्तीपुर : समस्तीपुर होते हुए बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल चलेगी. यह नमो भारत रैपिड रेल के रैक वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी, जो बिहार में चलाई जायेगी. अभी यूपी के मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन चलायी जा रही है. पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच भी ऐसी एक ट्रेन चलायी गई थी. यह भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इसे कम दूरी 100-350 किमी वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है. मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है. नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है. नमो भारत ट्रेन में यह घटकर साढ़े 4 से 5 घंटे के बीच ही रह जायेगा.
बिथान में 30 घंटे गुल रही बिजली
बिथान : बीते गुरुवार की शाम आई आंधी और मूसलाधार बारिश ने प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये. इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. आंधी के तुरंत बाद बिजली गुल हो गई जो अगले 30 घंटे तक बहाल नहीं हो सकी. इस लंबे बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. ग्रामीणों को गर्मी में बिना पंखे के रहना पड़ा. वहीं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हुई. बिजली विभाग की टीम लगातार मरम्मत कार्य में जुटी रही. लेकिन क्षतिग्रस्त तार और खंभों के कारण बहाली में काफी देर हो गई. लोगों ने विभाग से समय पर मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है