बिथान . प्रखंड के सकरोहिया गांव के न्यू महादलित टोले में शनिवार की रात करीब 10 बजे पानी टंकी के समीप भीषण आग लग गई. इस घटना में पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. प्रभावित परिवारों में सुरेश सदा, डोमन सदा, चंदेश्वर सदा, राजेश सदा और मुकेश सदा शामिल हैं. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बिथान थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक कई परिवारों का सब कुछ जल चुका था. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना से प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है. इसमें घरेलू सामान, कपड़े और अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं. सीओ रूबी कुमारी ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जायेगी. प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित राहत और पुनर्वास की मांग की है. प्रभावित परिवारों के सामने अब जीवनयापन की बड़ी चुनौती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है