Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के टेढ़ी बाजार व मोहिउद्दीननगर बाजार से पुलिस ने पांच नाबालिग को निरुद्ध एवं एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी शनिवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर उतर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में बंद घर का खिड़की तोड़कर चोरों ने तीन लाख रुपये के सोने के जेवर और एक लाख रुपये के पीतल के बर्तन चुरा लिये. घटना 17 मई की रात की है. पीड़ित मो. अब्दुल सत्तार ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें बताया गया कि पूरा परिवार भरण पोषण के दिल्ली में रहता है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर की खिड़की टूटी हुई है. सूचना मिलते ही वे दिल्ली से घर पहुंचे. घर खोलकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी से सोने के जेवर और रसोई से पीतल के बर्तन गायब थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद टेढी बाजार से पांच नाबालिग एवं मोहिउद्दीननगर बाजार से उदय कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है