Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के हांसा पंचायत के अंतर्गत नूरगंज निवासी पूर्व मुखिया सह जिला जदयू नेता अब्दुस समद खां की मां पानो बीबी का निधन हो गया. बताते चलें कि इनकी छोटी बहु यास्मीन खानम हांसा पंचायत की 2011-2016 तक मुखिया के पद पर थी. बड़े पुत्र अब्दुस समद खां 2016 – 2021 तक मुखिया पद पर रहे. बीडीओ अजमल परवेज, सीओ धर्मेंद्र पंडित, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, प्रमुख राजू कुमार, पूर्व प्रखंड उप प्रमुख सह जिला जदयू उपाध्यक्ष शिवशंकर महतो, जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा, समाज सेवी बेलाल राजा, रायपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इरशाद अहमद, अफजाल अहमद उर्फ उजाले, हांसा के पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो, प्रो. इमाम रिजवी, लाडले खां, चांद जौहर, धनहर के मुखिया पवन कुमार राय, गोही के मुखिया पति मो. अली इमाम, पंसस गुलशेर राजा, सरपंच मनोज पासवान, मो. नाजिर हुसैन, मो. असगर, अब्दुल कादिर, मो. कमाल, मो. इम्तियाज, मो. कलाम, ओम कुमार पूर्वे, एम. नईमुद्दीन आजाद, सैयद मजरुल जमील, आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है