Samastipur News: विभूतिपुर : पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके गुर्गों ने शिवनाथपुर गांव में एक घर पर फायरिंग की. घटना का कारण गत पंचायत उप चुनाव में विधायक के समर्थित प्रत्याशी का पीड़ित परिवार द्वारा विरोध किया जाना बताया गया है. इस मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़ित राजेश कुमार ने कहा है कि गत 13 जून की रात्रि पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी से उसके घर पहुंच फायरिंग करायी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है. भय से पीड़ित परिवार के लोग घर में दुबके रहे. लोगों ने गालीगलौज भी की लेकिन उनलोगों की मंशा वादी की हत्या करना था. इस मामले में पूर्व विधायक रामबालक सिंह, मनोज रावत उर्फ भोला, लवली कुमार, शशिरंजन सिंह, गोपाल कुमार उर्फ सोपरिया एवं मदन कुमार को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में वादी ने अपने सभी पांचों भाई की हत्या कराने की आशंका व्यक्त की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने कहा कि पुलिस कांड अंकित कर जांच में जुटी है. दूसरी ओर आरोपी पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने अपने ऊपर लगाये आरोप को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उस रात राजेश के बुलावे पर ही वे उसके घर एक मामले को सुलझाने पहुंचे थे. इसका कॉल डिटेल उनके पास उपलब्ध है. वे जहां भी जाते हैं सुरक्षा को लेकर लाइसेंसी रायफल व सरकारी बॉडीगार्ड उनके साथ होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है