विभूतिपुर. प्रखंड के सिंघियाघाट के एक निजी परिसर में राम बालक सिंह समर्थक संगठन के कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पहली बार पूर्व विधायक की पत्नी रवीना कुशवाहा कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर जन समर्थन प्राप्त किया. अध्यक्षता प्रभु नारायण राय ने की. संचालन यमुना प्रसाद कर रहे थे. पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि आप सभी की बदौलत चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. कार्यकर्ता, समर्थकों को चादर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामचंद्र महतो, नरेश प्रभाकर, अमर सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा पिंटू, मंटून राय, क्रांति कुमार, मुखिया राज कुमार, दिनकर सिंह, गुड्डू चौधरी, नकुन चौधरी, रामनरेश झा, आशा कुमारी, विनोद कुमार भगत, राजीव कुमार, सरोज कुमार, नूनू सिंह, शेखर सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, बबलू सिंह, ललिता देवी, सुशीला देवी, ममता देवी, शिव कुमारी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है