Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर याद किया. उनकी पुण्यतिथि को कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप मनाया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश के प्रति समर्पित थे. उनकी आधुनिक विचारधारा के कारण कई वैज्ञानिक यंत्रों का विकास देश में संभव हुआ. कंप्यूटर से काम करने की कार्यप्रणाली देश में उनके कार्यकाल में ही शुरुआत की गई थी. गरीबों, दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए जो काम उन्होंने किया था. वह उस समय के लिए अद्वितीय प्रयास था. उनकी बलिदान को देशवासी कभी भूला नहीं सकेंगे. अपने कम उम्र में ही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में सबसे अलग पहचान बना ली थी. उनकी सोच, उनकी देशभक्ति हम सबों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर नमन किया. मौके पर ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, रामनरेश राय, दिलदार हुसैन, चंदन कुमार, लूटन महतो, रामलाल दास, महेंद्र दास, चंदेश्वर सहनी, मो. इमरान, मो. शाहिद, राजेश मोची, मो. मिटठू, गुलशन कुमार, पप्पू पोद्दार, संजय पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है