Samastipur News: दलसिंहसराय : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग चार स्थानों पर 57 लाख 98 हजार 300 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया. 14 लाख 99 हजार की लागत से दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यापार मंडल सहयोग समिति के परिसर में सभागार, 13 लाख से मोख्तियारपुर सलखन्नी के सहनी टोला में सामुदायिक भवन और 14,99,900 की राशि से बल्लोचक एनएच 28 से रामाश्रय सिंह के घर तक पीसीसी सड़क एवं 14,99,400 की राशि से बनने वाले नगर परिषद के वार्ड 24 लोकनाथपुर फुटानी चौक से देवदत्त राय के घर तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य की योजनाओं का शिलान्यास विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काट व नारियल फोड़कर किया. मौके पर नन्द किशोर महतो, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, नगर अध्यक्ष उमेश राम प्रकाश, पाली भारद्वाज, सुजीत कुमार ठाकुर, महेश्वर चौधरी, यशवंत कुमार झा, साकेत कुमार, शशि झा, अशोक सिंह, जितेंद्र कुमार, डॉ देवदत्त राय, चंदन प्रसाद, सुरेंद्र राम, राम उदय राय, हेमंत सहनी, राम प्रसाद महतो, संतोष कुमार साह, धर्मद्र राय, पंकज कुमार, बैद्यनाथ महतो, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है