Samastipur: सरायरंजन . प्रखंड के नौआचक पंचायत अंतर्गत गोस्वामी मठ हरसिंगपुर वार्ड 10 में मंगलवार की सुबह नल-जल योजना का शिलान्यास किया गया. समाजसेवी देवेंद्र गिरि, वार्ड सदस्य संजय कुमार साह, मुकेश कुमार साह एवं वार्ड सचिव राजदेव गिरि ने नारियल फोड़ कर बोरिंग कार्य शुरू कराया. इस संबंध में वार्ड सदस्य संजय कुमार साह ने बताया कि एक पखवाड़ा में योजना को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ निश्चय के तहत नल-जल योजना को यथाशीघ्र पूरा कराने का निर्देश है. इसलिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. मौके पर लालबाबू गिरि, संतोष कुमार गिरि, बब्बन गिरि, राजेश कुमार गिरि, मुकेश कुमार गिरि, ओमप्रकाश गिरि, आदित्य कुमार गिरि, अमरकांत गिरि, संजीत कुमार साह, चंद्रकला देवी, रामदुलारी देवी, चंदा देवी, मीना देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है