Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने मंगलवार को विद्यालय परिसर के उत्तर पश्चिम कोने पर वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन के साथ नये भवनों का शिलान्यास किया. डॉ चौधरी ने विद्यालय विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यालय में जल्द ही बच्चों को स्वच्छ जल पीने के लिए जल प्लांट लगाने का आश्वासन दिया. अतिथियों का परिचय एवं मंच संचालन मीना कुमारी ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, समिति उपाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, सचिव विनोद देव, संजय कुमार पप्पू, सदस्य विकास कुंवर, प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा ने भाग लिया. इससे पूर्व विद्यालय के वंदना सभा में विद्यालय के नये प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल का भी आगमन हुआ. जिन्हें प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपा गया. मौके पर अनीश राज, मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्र, रमेश चंद्र नायक, सुमन कुमार, राज कुमार कुंवर, अरुण झा, गोपाल कुमार, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, रविंद्र पांडेय, पंकज सक्सेना, प्रकाश चंद्र नायक, उमाशंकर मिश्रा, राजेश झा, छाया कुमारी, कुमारी मोहिनी, अर्चना कुमारी, चंदन कुमार एवं मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
सिंघिया में ग्राम कचहरी सचिवों ने कार्यभार संभाला
सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र के छह ग्राम कचहरी सचिवों रिक्त पदों के लिए नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली गई. प्रखंड के जहांगीरपुर, हरदिया, वारी, लिलहौल, क्योटहर व कुंडल टू पंचायत में ग्राम कचहरी के पद रिक्त थे. बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि सभी पदों पर नियोजन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नियोजन के बाद पांच पंचायत के ग्राम कचहरी जहांगीरपुर में राजीव कुमार सिंह, हरदिया में जगन्नाथ कुमार, लिलहौल में अंशु कुमारी, क्योटहर में अब्दुल कादिर व कुंडल टू में नीतू कुमारी ने सचिव पद पर अपना योगदान भी कर दिया है. केवल वारी पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव का योगदान तकनीकी कारणों से नहीं हो सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है