Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा पंचायत के वार्ड 5 में सोमवार की दोपहर आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. वहीं घर में रखे सामान एवं अनाज जल गये. अग्नि पीड़ितों में रामचंद्र दास, मानचन दास, अशोक दास, बतहू दास के नाम शामिल हैं. आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया. दर्जनों घरों को जलने से बचाया. आग लगने की सूचना सीओ एवं अन्य अधिकारी को दे दी गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है