रोसड़ा : रोसड़ा के रहुआ वार्ड नंबर 8 बांध किनारे सोमवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घर स्वाहा हो गये. घर में रखे खाद्य सामग्री, कपड़े, खेतों के लिए पड़े खाद, बर्तन एवं अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर जल गये. गृहस्वामी संजीव सहनी एवं उनकी पत्नी खुशबू देवी ने घर में रखे सामान एवं मवेशी को बचाने की भरपूर कोशिश की. बावजूद तीन गाय एवं दो बकरी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये. गाय को बचाने के क्रम में खुशबू देवी भी आग के ताप से झुलस गई. जिसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगलगी में खुशबू देवी, कलवा देवी, पूजा देवी एवं रामकाशी देवी के घर जले हैं. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया बैजनाथ शर्मा ने आग बुझाने में काफी मदद की. मुखिया ने तत्काल अपने स्तर से अग्नि पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड की वाहन भी घटनास्थल पहुंची. जहां दमकल कर्मियों ने बची आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार मुखिया बैजनाथ शर्मा एवं ग्रामीणों ने बताया कि ईद पर्व के दौरान काफी संख्या में मुस्लिम युवक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दावत में भोजन करने बैठे ही थे. इसी क्रम में आग लगने की जानकारी इन लोगों को मिली. दावत छोड़कर सभी मुस्लिम युवक दौड़ कर घटनास्थल के निकट आये. आसपास पानी की व्यवस्था न देख घरों से निकले नाले के गंदे पानी एवं मिट्टी का ही उपयोग कर आग को बुझाने लगे. इधर, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने अगलगी से बचने के लिए मॉक ड्रिल कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाया. फायर टीम में अग्निक पवन कुमार, प्रधान अग्निक दिनेश पासवान एवं अग्निक चालक रोहित कुमार ने भी प्रयासरत रहे. अंचल कर्मचारी बिट्टू कुमार ने घटनास्थल पहुंच अगलगी का जायजा लिया. आग बुझाने में मो पप्पू, मो. नाज बाबू, मो. फिरोज, मो. शमशाद, अशोक सहनी, प्रदीप साह, बाबूलाल सहनी, गौरव कुमार, विजय भगत आदि थे.
पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित
रहुआ में अगलगी की घटना की सूचना पर पहुंचे एमएलसी कारी शोएब ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर घटना की जानकारी ली. तत्काल पॉलिथीन एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया. घायल महिला के इलाज से संबंधित जानकारी ली. अंचलकर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि अगले दिन सहायता राशि का चेक अग्नि पीड़ितों को मिल जाना चाहिए. उन्होंने मंगलवार को अग्निपीड़ित के बीच चेक की राशि वितरण करने का आश्वासन दिया. मुखिया बैजनाथ शर्मा ने भी अग्नि पीड़ितों को अपने स्तर से भोजन हेतु खाद्य सामग्री एवं अन्य सामान उपलब्ध कराया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रामस्वार्थ यादव, सत्यविन्द पासवान, अमरेश कुशवाहा, लालटुन पासवान, प्रदीप कुमार पासवान, गोविन्द कुमार, मो. शाजिद आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है