23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित

बाबू वीर कुंवर सिंह न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मोरारजी सत्येंद्र कैलाशपति गीता महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अमर वीर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती की अवसर पर श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट एवं बाबू वीर कुंवर सिंह न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मोरारजी सत्येंद्र कैलाशपति गीता महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नैरोपैथी, बोन मास डेसिटी, ब्लड जांच व आथॉरिटेस किट वितरण के साथ निःशुल्क दवा दी गयी. ट्रस्ट के संस्थापक समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा वीर बाबू कुंवर सिंह न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि वे एक आदर्श जीवन मूल्यों वाले व्यक्तित्व भी थे. उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र के प्रति निष्ठा, समाज के प्रति सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण ही सच्चा वीरत्व है. सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. एमएसकेजी कॉलेज के सचिव राजन सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की जयंती उनके विचारों को जीवंत रखने का अवसर है. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा, डॉ. कुमार देवाशीष की चिकित्सा टीम ने शिविर में मौजूद रहे. कार्यक्रम में नगर निगम मेयर अनीता राम, उपमेयर राम बालक पासवान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ राय, अधिवक्ता किरण सिंह, विमल किशोर राय, पूर्व प्रधानाचार्य रामलगन सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र कुमार, अधिवक्ता शशि भूषण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, कुशेश्वर सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel