Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल व मार्क हास्पिटल में मंगलवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस मौके पर इन अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. इसमें मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया. अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल डॉक्टर्स डे डॉक्टरों की नि:स्वार्थ सेवा को सम्मानित करने का अवसर है. यह दिन समाज को याद दिलाता है कि चिकित्सक हमेशा मरीजों के इलाज के लिए तटस्थ होकर खड़े रहते हैं. खासकर कोविड-19 महामारी जैसे संकटों में डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लाखों लोगों की जान बचाई थी. यह दिन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार, चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देना और डॉक्टरों की भलाई के लिए जागरूकता बढ़ाने का भी बड़ा मौका देता है. समस्तीपुर डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार ने कहा कि दूसरों की तकलीफ को ठीक करने में डाक्टर लगे रहते हैं. यह डाक्टर के अथक योगदान को स्वीकार करने का दिन है. मौके पर डॉ फारूक आजमी, डॉ मोहन आनंद, डॉ प्रभात रंजन, धर्मदेव यादव, सुजीत कुमार, शबनम कुमारी, गोविंद मोहन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है