समस्तीपुर : चिलचिलाती धूप व बढ़ रहे लगातार तापमान को देखते हुए सरकार ने विद्यालय का संचालन अब मॉर्निंग में करने का निर्णय लिया है. सात अप्रैल से विद्यालय मॉर्निंग संचालन करने के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के लिए एक नया टाइम टेबल जारी किया गया है. नया टाइम टेबल सात अप्रैल से एक जून तक लागू रहेगा. जारी आदेश के तहत जिले के सभी स्कूल सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुले रहेंगे. जारी नये टाइम टेबल के मुताबिक, सभी प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे खुल जायेंगे व 6:30 से 7:00 बजे तक प्रार्थना होगी. इसके बाद सुबह सात बजे से सात बजकर 40 मिनट पर पहली कक्षा संचालित की जायेगी. दूसरी घंटी 7:40 से 8:20 तक, तीसरी घंटी 8:20 से 9:00 बजे तक व इसके बाद 9:00 बजे से 9:40 बजे तक मध्यांतर होगा. इसके बाद 9:40 से 10:20 तक चौथी घंटी, 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवीं घंटी, जबकि छठी 11:00 से 11:40 बजे तक व आखिरी घंटी 11:40 से 12:20 बजे तक संचालित होगी. वहीं, 12:20 से 12:30 यानी 10 मिनट का समय हेडमास्टर के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा व अगले दिन के लिए कार्य योजना व छात्रों को दिये गये गृह कार्य की समीक्षा व जांच के लिए होगी, इसके बाद स्कूलों से छात्रों की छुट्टी दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है