Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के वार्ड 14 में मंगलवार की सुबह बांस के पेड़ से झूलता युवक के शव को बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही तिलो सदा के 18 वर्षीय पुत्र तुलसी सदा के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह लोगों ने बांसबाड़ी में तुलसी के शव को बांस के पेड़ से झूलते देखा. परिजनों ने शव उतार घर ले जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने बांसबाड़ी स्थित एक ताड़ी की दुकान को तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया. लोगों की मानें तो इस दुकान की तार भी तुलसी की मौत से जुड़ा है. ग्रामीण बताते हैं कि तुलसी की शादी आगामी 28 जुलाई को होने वाली थी. इसकी तैयारी घर में चल रही थी. इसी बीच 22 की रात तुलसी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली या फिर किसी ने उसकी जान ले ली. हत्या या आत्महत्या का मामला तो पुलिस अनुसंधान का विषय है लेकिन गांव में सेहरा सजने से पहले तुलसी के अर्थी उठने को लेकर लोग मर्माहत हैं. घटना के कारणों को लेकर तरह- तरह की चर्चा व्याप्त है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस को आवेदन की प्रतीक्षा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है