22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिथान के गांधी मैदान का होगा कायाकल्प

प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान अब बदहाली के दौर से बाहर निकलने को तैयार है.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान अब बदहाली के दौर से बाहर निकलने को तैयार है. खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने इस मैदान के समग्र विकास और जीर्णोद्धार के लिए अनुशंसा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से उपेक्षित यह मैदान अब जल्द ही आधुनिक स्वरूप में विकसित होने जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों व खासकर युवाओं में उत्साह है. सांसद के निजी सचिव विकास कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी मैदान के विकास को लेकर एक विस्तृत प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा गया है. प्रस्ताव में मैदान के चारों ओर रनिंग ट्रैक का निर्माण, हाई मास्ट लाइट की स्थापना, बैठने के लिए बेंच, शुद्ध पेयजल की सुविधा, सार्वजनिक शौचालय समेत कई आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. यह मैदान वर्षों से क्षेत्र में खेल, सांस्कृतिक और राजनीतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है. लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में यह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था. बरसात के दिनों में मैदान में कीचड़ और आसपास के लोगों द्वारा गंदगी फैलाने से परेशानी होती थी. जिससे यहां युवाओं और बुजुर्गों के लिए मैदान में घूमना कठिन हो गया था. स्थानीय निवासी आकाश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने गांधी मैदान के जीर्णोद्धार को लेकर सांसद से मिल कर आवेदन सौंपा था. उनकी पहल को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैदान के पुनर्विकास की दिशा में अनुशंसा की है. इस पहल से स्थानीय खिलाड़ियों, युवाओं और सामाजिक संगठनों में नई उम्मीद जगी है. लोग मानते हैं कि यह मैदान भविष्य में खेल और सामूहिक आयोजनों का आदर्श केंद्र बनेगा. बिथान को एक नई पहचान दिलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel