Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शनिवार को गंगा नदी खतरे के निशान 45.50 मीटर को पार कर 46.28 मीटर पर पहुंच गई. यह खतरे के निशान से 78 सेंटीमीटर ऊपर है. इससे दियारा क्षेत्र में बाढ़ का डर बढ़ गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाया नदी भी उफान पर है. दोनों नदियों के उफान से दियारा सहित उत्तरवर्ती क्षेत्र के गांवों के निचले हिस्सों और खेतों में पानी पसरने लगा है. प्रखंड के आनंदगोलवा गांव से चापर गोला रोड पर गंगा का पानी चढ़ गया है. लोग पानी से होकर आ-जा रहे हैं. इससे किसान चिंतित हैं. संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. गंगा के बढ़ते जलस्तर से मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर प्रखंड के 39 स्कूलों पर संकट मंडरा रहा है. बाढ़ आने पर इन स्कूलों में पानी में प्रवेश कर जाता है. तब इन्हें या तो बंद करना पड़ता है या दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करना पड़ता है. संभावित बाढ़ को देखते हुए शिक्षकों को अलर्ट रहने को कहा गया है. मोहिउद्दीननगर प्रखंड में संभावित प्रभावित स्कूलों में प्रा.वि. आलिमपुर, कन्या प्रा.वि. सुलतानपुर बिचला टोल, प्रा.वि. सुल्तानपुर बिचला टोल, उ.म.वि. रजैसी, कन्या म.वि. सुलतानपुर पश्चिम, म.वि. सुलतानपुर पूरब, प्रा.वि. गाछी टोल सुलतानपुर पूरब, म.वि. आनंदगोलवा, प्रा.वि. बाबापट्टी चापर, प्रा.वि. बिंदटोली आनंदगोलवा, प्रा.वि. पासवान टोल आनंदगोलवा, उ.म.वि. हरपुर मोहनापुर, प्रा.वि. महावीर स्थान चकला, प्रा.वि. बढ़ईटोल पतसिया पूरब, उ.म.वि. पतसिया, 2 उच्च विद्यालय सुलतानपुर पूरब, एसकेजे उच्च माध्यमिक विद्यालय मनीयर और प्रा.वि. बाकरपुर शामिल हैं.मोहनपुर प्रखंड में संभावित प्रभावित स्कूलों में उ.मा.वि. राजपुर जौनपुर, उ.म.वि. कन्या राजपुर जौनपुर, म.वि. जौनापुर, प्रा.वि. कन्या जौनापुर, प्रा.वि. राजपुर कोन्ही टोल, प्रा.वि. जौनापुर पश्चिम, प्रा.वि. जौनापुर उत्तर टोल, म.वि. मटिऔर, प्रा.वि. कन्या मटिऔर, उ.मा.वि. डुमरी दक्षिणी, उ.म.वि. ब्रह्मदेव राय टोल, उ.म.वि. चपरा, प्रा.वि. शाहलामपुर, प्रा.वि. डुमरी मरगंगपार, प्रा.वि. दास टोल चैनपुर, प्रा.वि. यादव टोल बघरा, प्रा.वि. नवघरिया हरिदासपुर, प्रा.वि. सरसावा, उ.मा.वि. धरनीपट्टी और उ.म.वि. हरिदासपुर नवीन शामिल हैं. इन स्कूलों पर संबंधित अधिकारी पूरी तरह नजर बनाये हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है