Samastipur News:पूसा : साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के तत्वावधान में समस्तीपुर जिला साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आयोजित दो दिवसीय प्रथम राज्य यूथ रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग 15 किलोमीटर मास स्टास मे गया के रजनीकांत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं पूर्णिया की मानसी ने सिल्वर एवं परिवर्तन सिवान के ही सलोनी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. बालक अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग 20 किलोमीटर मास स्टास में रोहतास के प्रिंस कुमार ने गोल्ड मेडल, पूर्णिया के अंशुमन झा ने सिल्वर एवं रोहतास के अल्ताफ मंसूरी ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. प्रतियोगिता समाप्ति के बाद विजेता सादकिलिस्ट को सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने पुरस्कृत किया. संस्था सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह, विक्रम आदित्य, आदर्श कुमार, मनीष कुमार थे. नालंदा जिला के पंद्रह प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. नालंदा के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि पूसा में प्रथम राज्य स्तरीय अंदर 14 यूथ रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका साइकिलिस्टों ने भाग लिया है. इसमें नालंदा जिला के साइकिलिस्ट द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है. नालंदा साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार, टीम मैनेजर रवि कुमार, कोच कुंदन कुमार, आस्था प्रकृति, अंजनी नेहरु सुमन, कृष कुमार, भानु कुमार, मोहित कुमार, मिंटू कुमार, राजेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है