28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी करना हुआ अब महंगा, खाने-पीने से लेकर टेंट, पंडाल व बैंड बाजा तक के बढ़े दाम

महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. खाने-पीने से लेकर सजावट, बैंड बाजा तक पर इसका असर है. शादी में जरूरत के सामान पर पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. खाने-पीने से लेकर सजावट, बैंड बाजा तक पर इसका असर है. शादी में जरूरत के सामान पर पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 15 किलो के रिफाइन का डब्बा पहले 2040 रुपये में मिलता था, वह अब 2900 रुपये में मिलता है. वहीं, रसोई गैस की कीमत भी बढ़ गयी है. कमर्शियल रसोई गैस के 19 किलो के सिलिंडर की कीमत 2469 रुपये हो गयी है. वहीं, 14 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत 1047 रुपये प्रति सिलिंडर हो गयी है.

लाइट व डेकोरेशन का खर्च डेढ़ गुणा बढ़ गया

कैटरर संचालक मोहन पाल बताते हैं कि खाने के प्लेट पर 50 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. 300 रुपये प्लेट का अब 450 रुपये देना पड़ रहा है. लाइट व डेकोरेशन का खर्च भी डेढ़ गुणा बढ़ गया है. डीजल पेट्रोल की कीमत में वृद्धि होने से वाहनों की बुकिंग भी 30 से 35 प्रतिशत महंगी हो गयी है. किराना के सामान में भी पिछले एक साल में 30 से 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सजावट पर भी 15 से 25 प्रतिशत खर्च बढ़ गया है. कच्चे फूल से लेकर आर्टिफिशियल फूल तक की कीमत बढ़ गयी है. आर्टिफिशियल फूल के दाम में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Also Read: भीषण गर्मी से पानी के लिए हाहाकार, नहर व पोखर सहित चापाकल तोड़ने लगे हैं दम, लोगों के सूख रहे कंठ
20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि

टेंट व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार टेंट व्यवसायी संघ के प्रवक्ता रंजन शर्मा बताते हैं कि सजावट पर बिना जीएसटी के 15 प्रतिशत का इजाफा पिछले साल की तुलना में हुआ है. अगर जीएसटी जोड़ा जाये तो यह वृद्धि 20 से 25 प्रतिशत तक चली जाती है, जो बैंड बाजा पिछले वर्ष 15 हजार में बुक हुआ था. इस बार 18 हजार रुपये लिया है़ शहनाई भी पहले आठ हजार में मिल जाती थी. अब 15 हजार रुपये लगता है. टेंट पर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

हलवाई भी मनमाना पैसा लेने लगा है

कुर्सी प्लास्टिक वाला जो पिछले साल तीन रुपये प्रति कुर्सी की दर से लिया जाता था. इस बार पांच रुपये प्रति कुर्सी हो गयी है. वीआइपी कुर्सी पिछले साल 15 रुपये में मिली थी. अब इसके लिये 20 रुपये देना पड़ता है. टेंट हाउस में उपयोग होने वाले कपड़े की कीमत आज से दस साल पहले भी नौ रुपये थी, वहीं दर आज भी है. लेकिन अब 100 सेंटीमीटर की जगह 50 सेंटीमीटर ही रहता है. हलवाई भी अब मनमाना पैसा लेने लगा है.

बुकिंग की मनमानी कीमत 

आम दिनों में पांच से सात आदमी के खाना बनाने का 25 हजार रुपये लेता है. लेकिन वहीं हलवाई ताक पर 35 हजार से 50 हजार रुपये तक लेता है. निर्भर इस बात पर करता है कि कितना पहले उसे बुक कर लिया गया है. अगर समय से बहुत नजदीक आ जाता है तो उसके बुकिंग की कीमत मनमाना हो जाती है.

विवाह भवन 25 हजार से लेकर 65 हजार में बुक हो रहा है

शादी का मंडप पहले दो रुपये वर्ग फीट के हिसाब तैयार होता था. लेकिन अब इसकी जगह तीन से चार रुपये वर्ग फीट के हिसाब से लेता है. विवाह हॉल के संचालन गुंजन कुमार का कहना है कि उनलोगों द्वारा विवाह भवन का रेट इस साल नहीं बढ़ाया गया है. जिले में विवाह भवन 25 हजार से लेकर 65 हजार में बुक हो रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel