Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरायरंजन डीह स्थित एनएच 322 पर शनिवार की दोपहर टोटो की चपेट में आने से एक नाबालिग स्कूली छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव के ही सुशील सदा की पुत्री राखी कुमारी (7) के रूप में की गई है. मृतका गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की दूसरी कक्षा की छात्रा थी. घटना का संबंध में बताया गया है कि छात्रा अपने विद्यालय से निकल कर सड़क पार कर रही थी. इस बीच वह सरैया चौक की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित टोटो की चपेट में आ गई. नतीजतन वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी बालिका को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. समस्तीपुर जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. वहीं ठोकर मारने वाले टोटो को जब्त कर लिया है. मृतका सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थी. इस घटना से मृतका के पिता सुशील सदा एवं उसकी मां फूलो देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है