Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी चौराहा पर शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक बच्ची घायल हो गई. घायल बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त बच्ची अपने भाई के साथ चौराहा पार कर रही थी. इसी दौरान एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. जिससे बाइक से दोनों गिर गये. बच्ची को पैर में अधिक चोट लगी है. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर इलाज के लिए बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है