Triangle love in Samastipur:विभूतिपुर. एक फूल दो माली….. वाली बात विभूतिपुर के एक गांव में साक्षात दिख गयी. एक प्रेमिका का प्यार पाने के लिए दो प्रेमी मशक्कत करते दिखे. प्रेमिका का प्यार पाने के लिए प्रेमियों ने आपस में जमकर एक- दूसरे पर प्रहार किये. जिसमें एक गंभीर रूप जख्मी हो गया. अस्पताल में भर्ती है. मजनुओं के झंझट को देखने के लिए यहां तमाशा लगा रहा. राहगीर मजनुओं के विवाद को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन, दोनों को साबित करना था कि सच्चा प्रेमी आखिर कौन है? इसी बात के लिए दोनों प्रेमी एक दूसरे के दुश्मन बने हुए थे. यह बात दीगर है कि प्रेमिका व दोनों प्रेमी एक ही गांव के रहनेवाले हैं. प्रेम त्रिकोणात्मक दिख रहा है. अब आखिर प्रेमिका किसकी होती है, यह देखना होगा.
युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के प्रयास किए जाएं
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र इन दिनों प्रेम-प्रसंग से जुड़ी घटनाओं में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के कारण चर्चा में है. आलम यह है कि शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जब इस तरह का कोई मामला स्थानीय थाने में दर्ज न होता हो. इन घटनाओं की बढ़ती संख्या ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए भी एक नई चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे वे लगातार हलकान रहते हैं. समाज में इस तरह के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय बनता जा रहा है, जहाँ रिश्तों की उलझनें अब सार्वजनिक विवादों और कभी-कभी हिंसक झड़पों का रूप ले रही हैं. यह दर्शाता है कि युवाओं के बीच भावनात्मक परिपक्वता की कमी और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के बजाय आक्रामकता का सहारा लेने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि इस तरह की घटनाओं के मूल कारणों पर ध्यान दिया जाए और युवाओं को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के प्रयास किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी अप्रिय स्थितियों से बचा जा सके. पुलिस को भी ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता दिखानी पड़ रही है, लेकिन मामलों की बढ़ती संख्या उनके लिए कार्यभार बढ़ा रही है.सड़क पर प्रेमालाप बना मारपीट का कारण
इसी क्रम में शनिवार की शाम एक और घटना सामने आई, जिसने प्रेम-प्रसंग के विवाद को सड़क पर ला दिया. घटना उस समय हुई जब एक छात्रा कोचिंग से पढ़कर अपने घर लौट रही थी. रास्ते में वह अपने एक प्रेमी के साथ सड़क किनारे एक सुनसान जगह पर रुककर बातें कर रही थी, जिसे स्थानीय भाषा में ”प्रेमालाप” कहा गया. इसी दौरान उसका दूसरा प्रेमी अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आ धमका. अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ अंतरंग बातचीत करते देख वह आगबबूला हो गया. गुस्से में आकर उसने पहले प्रेमी पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया. इस मारपीट की घटना में पहला प्रेमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज तत्काल एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी के तीनों पात्र – प्रेमिका और दोनों प्रेमी – एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक साथ ही पढ़ाई भी करते हैं. बताया जा रहा है कि कोचिंग से छुट्टी होने के बाद प्रेमिका पहले प्रेमी के साथ ही घर के लिए निकली थी और रास्ते में वे बातें करने लगे थे, तभी दूसरा प्रेमी वहां पहुंच गया. इस पूरे प्रकरण पर जब थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त होता है, तो निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है