27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सार्थक सोच व रचनात्मक कार्य से समाज को दें नयी दिशा : उमेश चंद्र

हमें आपसी सद्भाव व समन्यव स्थापित कर बदलते परिवेश में समाज को नई दिशा देने हेतु सार्थक सोच व रचनात्मक तरीके से कार्य करने की जरूरत है.

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : हमारा समाज परिश्रमी व सहनशील रहा है. गौरवशाली अतीत को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें आपसी सद्भाव व समन्यव स्थापित कर बदलते परिवेश में समाज को नई दिशा देने हेतु सार्थक सोच व रचनात्मक तरीके से कार्य करने की जरूरत है. ताकि शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में हमारा समाज व देश आगे बढ़ सकें. यह बातें शनिवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य सह जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कही. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार विश्वनाथ व विनय कुमार ने कहा कि शिक्षा ही तरक्की का सोपान है. इस दौरान बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता वआगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के मुताबिक सम्मानित किया गया. इस दौरान सांगठनिक मजबूती को लेकर प्रखंड स्तरीय कमेटी को नया रूप दिया गया. इस मौके पर जगदीश महतो, अशर्फी महतो, सुरेश महतो, गजेंद्र महतो, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, भोला प्रसाद, राम उदगार महतो, मुनचुन महतो, पप्पू महतो, विक्की कुमार, राजेश कुमार, हरे प्रसाद सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel