Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को एसी-एसटी टोले को विकास योजनाओं से आच्छादित करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि एसी-एसटी वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. इसके लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है.इस वर्ग के वैसे लोग, जिन्हें अबतक लाभकारी योजनाओं का किसी कारणवश लाभ नहीं मिल सका है, उन्हें चिन्हित व सूचीबद्ध करने की आवश्यकता है ताकि उन्हें भी ससमय लाभ मिल सके. इसके लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करने की जरूरत है. इस दौरान विकास मित्रों को विभिन्न पंचायतों में सर्वे कर ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया .ताकि एससी-एसटी वर्ग के लिए लगने वाले शिविर में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.कुल 22 लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ इन वर्गों को देने के लिए सरकार के निर्देश के मुताबिक विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. ताकि ऑन द स्पॉट समस्या का निदान किया जा सके. साथ ही वैसी नव विवाहिता जिनका ससुराल में राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं है, उन्हें नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया विकास मित्रों को दी गई. इस दौरान कार्य में कोताही बरतने वाले विकास मित्रों पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही गई.इस मौके पर बीपीआरओ अभिषेक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, बीएओ कमलेश मिश्रा, पीओ मनोज कुमार, राम कुमार पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है