Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने देर शाम पूर्व मध्य रेलवे के दूसरे आर पी एफ बताअनुकूलित आर पी एफ महिला बैरक जानकी का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेनों को चलाने के लिए उत्पादन पर निर्भरता है. वहीं स्थानीय समस्याओं और रेलवे के विकास के दिशा में कार्य करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने स्टाफ रेस्ट रूम का भी उद्घाटन किया. वही समस्तीपुर रेल मंडल के नव निर्मित कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रियों के सुविधा के लिए काफी कारगर साबित होगा.
वंदे भारत जैसी ट्रेनों के चलाने को लेकर उत्पादन पर निर्भरता : जीएम
हर पल में यह आधुनिक है. इस दौरान सी पी आर ओ सरस्वती चंद्र, वीरेंद्र कुमार ,मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, कमांडेंट आशीष कुमार, मंडल अभियंता संजय कुमार सहित स्टेशन की ओर से स्टेशन अधीक्षक विमल सिंह, बृजेश कुमार एसके बरियार, अविनाश क्रोशिया पीके चौधरी विवेक कुमार अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है