Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा में जारी श्री श्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ में कथावाचन करते हुए जया किशोरी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, कंस के वध और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग बताये. कथा में गोपियों के साथ श्रीकृष्ण की रासलीला और अन्य बातें बताई गई. कहा कि कामदेव ने भगवान पर खुले मैदान में अपने पूर्व सामर्थ्य के साथ आक्रमण किया लेकिन वह भगवान को पराजित नहीं कर पाये. उसे ही परास्त होना पड़ा. रासलीला में जीव का शंका करना या काम को देखना ही पाप है. गोपी गीत पर बोलते हुए कहा कि जब जब में घमंड आता है तो भगवान उससे दूर हो जाते हैं. भगवान कृष्ण के बाल रूप, माखन चोरी प्रसंग आदि के बारे में बताते हुए कृष्ण के नटखट स्वरूप की चर्चा करते हुए कण-कण में भगवान विराजमान होते हैं. इसके लिए भाव स्पष्ट हो उनके गाये भजन मीठे रस से भय्योरी, मां बाप को मत भूलना, एक नजर की कृपा की कर दो लालड़ी श्रीराधे जैसे भक्ति गीतों में लोग खूब झूमे. मौके पर अध्यक्ष कुंदन सिंह, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, सुनीता सिंह, मुकेश चौधरी, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू, सुजीत सिंह, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, राम पदारथ मंडल, राम प्रमोद यादव, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, सुनील गिरी, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल, परमानंद मंडल, रामानंद यादव, महेश प्रसाद यादव, विदुरजी झा, अमन सिंह, किशोर सिंह, संजीव झा, रंजन पासवान, चंदन चौधरी, राहुल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है