समस्तीपुर . होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रविवार को होम्योपैथिक डॉक्टरों का शिखर सम्मेलन हुआ. इसके जरिए डॉक्टरों ने सरकार पर होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप लगाया. अध्यक्षता डॉ एके गुप्ता ने की. शुरुआत अध्यक्ष डॉ गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ एके झा, सचिव डॉ बीके सिंह व उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गिरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि सरकार आज तक होम्योपैथिक दवाओं का सही से आपूर्ति नहीं कर पायी है. इससे होम्योपैथिक डॉक्टर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर लोगों ने होम्योपैथिक डॉक्टर को संगठित होने का आह्वान किया. ताकि अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष कर आंदोलन शुरू किया जा सके. मौके पर संगठन की ओर से जिले में बेहतर काम करने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. सम्मान पाने वालों में डॉ मुन्नी, डॉ नीति प्रभा, डॉ प्रीति प्रसाद, डॉ बीके चौहान, डॉ एमके श्रीवास्तव, डॉ शैलेश कुमार आदि शामिल हैं. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गिरी, डॉ नील कमल, डॉ मीरा कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सुनील कुमार भारती, डॉ अशर्फी सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ बीके चौहान, डॉ सरवन शाह, डॉ शिव रत्न, डॉ राज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है