Samastipur News:विभूतिपुर : माकपा अंचल कमेटी उत्तर एवं दक्षिण की विस्तारित बैठक बुधवार को कापन में हुई. अध्यक्षता महेश कुमार ने की. विधायक अजय कुमार ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से बड़े पैमाने पर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू कराया है. इससे दलित-महादलित, अतिपिछड़ा का नाम काट कर हटाने की योजना है. पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में मतदाताओं को इस पुनरीक्षण कार्य में मुस्तैदी के साथ काम कर नाम बचाने के लिए कम करें. दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोगों से संपर्क साधकर इस काम को करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने 9 जुलाई के हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर अंचल मंत्री श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, सिया प्रसाद यादव, जागेश्वर महतो, राजीव कुमार राय, रामदेव राय, पवन सिंह, राजगीर यादव, क्रांति कुमार, संजय कुमार, डॉ विष्णुदेव प्रसाद सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामबालक सहनी, शंभू यादव, शंकर शर्मा, विद्यानंद विद्यार्थी, रघुनंदन सिंह, लूटन राय, बबलू कुमार, डॉ लक्ष्मण कुमार, सुरेंद्र दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है