22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अब स्नातक पास भी ले सकेंगे डाकघर की पीएलआई पॉलिसी

डाक विभाग के द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा जिसे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भी कहते हैं का लाभ अब स्नातक पास कोई भी व्यक्ति ले सकेंगे.

Samastipur News: समस्तीपुर : डाक विभाग के द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा जिसे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस भी कहते हैं का लाभ अब स्नातक पास कोई भी व्यक्ति ले सकेंगे. पहले यह सुविधा सिर्फ सरकारी, अर्द्ध सरकारी या फिर संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को ही मिलती थी. नियमों में ढील होने की सुविधा के साथ यह अब आम लोगों की पहुंच तक हो गया है. इस बाबत डाक अधीक्षक दिनेश साह ने बताया कि यह पॉलिसी अब कोई भी स्नातक पास उम्मीदवार अपने नजदीकी डाक घर से जाकर करवा सकते हैं. जिससे उनका बीमा हो. बताते चले कि यह सबसे पुरानी सरकारी बीमा पॉलिसी है. इसे ब्रिटिश शासन काल में 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था. एक साथ कई पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. बताते चलें कि डाकघर का जीवन बीमा दो कैटेगरी पीएलआई और आरपीएलआई में बंटा है. पीएलआई सबसे पुरानी सरकारी बीमा पॉलिसी है. पहले यह बीमा केवल सरकारी और सेमी-गवर्मेंट कर्मचारियों के लिए उपलब्ध था. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), वित्तीय संस्थान और नेशनलाइज्ड बैंक शामिल हैं. साल 2017 से पी अल आई के अंदर आने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए, लिस्टेड कंपनियों के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. पीएलआई के तहत 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा लिया जा सकता है. आरपीएलआई की बात करें तो यह गांव के लोगों के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel