28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: पोते की मौत की खबर सुनते ही दादी ने तोड़ा दम, एक साथ हुआ दोनों का दाह संस्कार, पूरा गांव फूट-फूटकर रोया

बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-पूसा मार्ग पर शुक्रवार की देर संध्या एक दर्दनाक हादसा हुआ. कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Samastipur News:ताजपुर: बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-पूसा मार्ग पर शुक्रवार की देर संध्या एक दर्दनाक हादसा हुआ. कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक, जिसकी पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड दो निवासी गणेश शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार शर्मा के रूप में हुई, का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा था.

दादी और पोते का अटूट बंधन मृत्यु के बाद भी कायम रहा

शनिवार की देर रात, इलाज के दौरान राजा ने दम तोड़ दिया. इस हृदयविदारक खबर ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया. लेकिन, दुख की इस घड़ी में एक और ऐसी घटना घटी जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया. अपने प्यारे पोते की मौत की खबर सुनते ही राजा की दादी ने भी उसी समय प्राण त्याग दिए. मानो, दादी और पोते का अटूट बंधन मृत्यु के बाद भी कायम रहा.

जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं.

एक ही घर से दो-दो अर्थियां उठने से पूरे गांव में मातम पसर गया. शनिवार को जैसे ही राजा की मौत की खबर ताजपुर पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई. रविवार को नम आंखों से गांव वालों ने राजा और उसकी दादी का एक साथ दाह-संस्कार किया. यह दृश्य इतना मार्मिक था कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं.

राजा शुक्रवार की शाम बाजार से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजा शुक्रवार की शाम बाजार से अपनी बाइक पर घर लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में राजा गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना मिलते ही बंगरा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस बीच एक हंसता-खेलता परिवार गहरे शोक में डूब गया है. राजा की असामयिक मृत्यु और उसकी दादी का इस दुखद समाचार को सहन न कर पाने से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel